•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Police engaged in investigation of the body of the principal of a private school found in a closed r

मिर्जापुर थाना कोतवाली क्षेत्र में बंद कमरे में मिला प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव जांच में जुटी पुलिस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना कोतवाली क्षेत्र में बंद कमरे में मिला प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का शव जांच में जुटी पुलिस

 

आज दिनांक 16.06.2022 समय करीब13.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत बैकुण्ड नारायण सिंह के मकान महुवरीया पर मोहन जितरे पुत्र रणजीत जितरे निवासी 52/3 फ्लैट नम्बर 2 वी बिधायतन सरती चंकीपारा आलमबाजार कोलकाता उम्र करीब -52 वर्ष, जो सनबीम पब्लिक हुरूआ, पड़री मे प्रिंसिपल थे। जिनकी आज मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है, सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक को0शहर मौके पर मौजूद है , घर का दरवाजा अन्दर से कुण्डी बन्द था । मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)