•   Sunday, 06 Apr, 2025
Police of RPF station at Mirzapur railway station stopped a cleric at the railway station after seei

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर एक मौलवी को 8 बच्चों के साथ देखकर सदेंह होने पर रोका

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जनपद मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन पर बने आरपीएफ थाने की  पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन पर एक मौलवी को दिनांक 24/जुलाई/2022 को रोका गया 

कारण उनके साथ 8 बच्चे थे लेकिन मौलवी के साथ महिला ना होने के कारण और बच्चों के कोई भी डॉक्यूमेंट ना होने पर RPF  के पुलिस वालों को शक हुआ तो उनके द्वारा मौलवी को रोका गया। और रेलवे स्टेशन पर बने चाइल्ड लाइन के कर्मियों को बुलाकर पूछताछ की गई और चाइल्ड लाइन के CWC सेंटर पर भेज दिया गया। जिसके पश्चात मौलवी को बैठाया गया और जानकारी प्राप्त की गई कि बच्चे कहां से आए किसके हैं। जानकारी लेने के बाद बच्चों के घर वालों को बुलाया गया और घरवालों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अपनी स्वेच्छा से अपने बच्चों को मदरसा में पढ़ने  के लिए भेजा था लेकिन बच्चों का आधार कार्ड यार जरूरी डॉक्यूमेंट देना भूल गए थे बच्चों को (दारुल उलूम रहमानिया मदरसा इलकल बागलकोट कर्नाटक) ले जा रहे थे। जिसमें मौलवी मोहम्मद नसीमुउद्दीन पुत्र पांचू नदाफ निवासी मधेली वार्ड नंबर 15 शंकरपुर मधेपुरा बिहार पूरी जानकारी लेने के बाद लिखा पढ़ी के साथ मौलवी को छोड़ दिया गया। और RPF वह  जीआरपी के प्रभारी के द्वारा यह कंफर्म किया गया। कि बच्चों को उनके मां-बाप के सहमति से भेजा गया था लेकिन डॉक्यूमेंट ना होने के कारण केवल रोका गया था। जिसमें बच्चों के नाम पता इस प्रकार हैं। (1) अशफर आलम पुत्र मो0 जमाल,उम्र-10 वर्ष,नि0 उरन्धा,थाना सिमराह,जिला अररिया,बिहार (2)मोहम्मद उसुफ पुत्र मो0 हलीम,उम्र-13 वर्ष नि0 मझवां, थाना  बरगाछी,जिला अररिया,बिहार
(3) करीम पुत्र मुबीन,उम्र-10 वर्ष नि0 डागा,थाना।  जोकीहाट,अररिया,बिहार। (4)नन्हा पुत्र मो0 निजाम,उम्र-11 वर्ष नि0 व थाना चनरदेय, जिला अररिया, बिहार (5) मोहम्मद अबुल पुत्र मुजमील,उम्र-10 वर्ष नि0 उरन्धा,थाना सिमराह,जिला अररिया, बिहार (6) खुशदिल पुत्र एज़ाज़,उम्र-10 वर्ष नि0 मइनवां,जिला अररिया, बिहार
(7)सुफियान पुत्र सुभान, उम्र-10 वर्ष नि0 मझवां,थाना । बरगाछी,जिला अररिया बिहार
(8) नईस पुत्र मतीन नि0 मझवां,थाना बरगाछी जिला अररिया बिहार,उम्र-11 वर्ष(आधार कार्ड में पता पुणे,महाराष्ट्र का अंकित है।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)