प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 22 जोनल एवं 45 सेक्टर अधिकारियों को किया तैनात
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 22 जोनल एवं 45 सेक्टर अधिकारियों को किया तैनात
प्रतापगढ़:-जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि दिनांक 10 जुलाई 2022 को जनपद में ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जायेगा। इस त्योहार पर सम्पूर्ण जनपद में विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखना परम आवश्यक है। उन्होने ईदुज्जुहा त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जनपद के 45 स्थानों पर 22 जोनल अधिकारियों एवं 45 सेक्टर अधिकारियों को तैनात कर दिया है। उन्होने समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटांं को निर्देशित किया है कि अपने काउण्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ अपनी तहसील से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय कर तहसील क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील, अति संवदेनशील स्थलों पर अपने स्तर से राजस्व, पुलिस एवं विकास के ग्राम स्तरीय कर्मियों की ड्यूटी लगाये और यह सुनिश्चित करें कि लेखपाल अथवा ग्राम्य स्तरीय विकास कर्मी अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र में बने रहे। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले कट्टरपंथी संगठनों व उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। उन्होने निर्देशित किया है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के लगातार सम्पर्क में रहकर आवश्यकतानुसार शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। तहसील मुख्यालय पर सम्बन्धित उपजिला मजिस्ट्रेट कण्ट्रोल रूम की स्थापना करें, तहसील कण्ट्रोल रूम के प्रभारी सम्बन्धित तहसीलों के ए0डी0सी0ओ0 होगें जो कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागों के जिला, तहसील, ब्लाक, फील्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बने रहकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखेगें, किसी प्रकार की संवेदनशीलता तनाव व असहज स्थिति की शक्यता पर तत्काल जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करेगें।
रिपोर्ट- मो फिरोज सिद्दकी. जिला संवाददाता प्रतापगढ़