•   Monday, 25 Nov, 2024
Pratapgarh stolen 04 battery 04 tire 01 seat 01 motor and stolen 07 mobile phone and stolen goods 03

प्रतापगढ़ चोरी के ई रिक्शा की 04 बैट्री 04 टॉयर 01 सीट 01 मोटर व चोरी के 07 मोबाइल फोन एवं चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 750 रूपये नगद के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रतापगढ़ चोरी के ई रिक्शा की 04 बैट्री 04 टॉयर 01 सीट 01 मोटर व चोरी के 07 मोबाइल फोन एवं चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 750 रूपये नगद के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना महेशगंज पुलिस को आज दिनांक 06.07.2022 को थानाक्षेत्र के लालापुर बार्डर के पास से चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में सवार 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।* 

आज दिनांक 06.07.2022 को थाना महेशगंज के उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लालापुर बार्डर के पास से बोलेरो वाहन संख्या यूपी 78 डीबी 4302 में सवार 03 शातिर चोरों को चोरी के ई-रिक्शा की 04 बैट्री, 04 टॉयर, 01 सीट, 01 मोटर व चोरी के 07 मोबाइल फोन एवं चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 750 रूपये नगद, के साथ गिरफ्तार किया गया व गाड़ी में सवार उनका एक साथी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना महेशगंज पर *मु0अ0सं0 176/2022 धारा धारा 411, 413 भादंवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद बोलेरो वाहन संख्या यूपी 78 डीबी 4302 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग नशा करने के आदी हैं व नशे के लिए हम लोग चोरी करते हैं। बरामद 07 मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि ये सभी चोरी के हैं जिन्हें हम लोगो ने अलग-अलग जगहों से चोरी किया है व बोलेरो वाहन में लदे ई-रिक्शा के अलग-अलग पार्ट्स के बारे में पूछताछ में ऋतिक पाण्डेय उर्फ पुष्पांकर पाण्डेय ने बताया कि मैंने व मेरे एक साथी जो मौके से भाग गया है, ने मिलकर जून में कावरियागंज कुण्डा जायसवाल धर्मशाला के पास से एक ई-रिक्शा चोरी किया था जिसकी बॉडी को हमारे साथी पवन मिश्रा व सौरभ तिवारी ने इधर-उधर बेच दिया था व उससे मिले पैसो को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था, जो पैसे हम लोगों के पास से बरामद हुए हैं ये उसी के बचे पैसे हैं। अन्य बचे हुए सामान को आज हम सभी बोलेरो में रखकर बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। 

*नोट- मौके से फरार अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।*  

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

*01* पवन मिश्रा पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी कांधीपुर,झींगुर थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।

*02* ऋतिक पाण्डेय उर्फ पुष्पांकर पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी छत्ता का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

*03* सौरभ तिवारी पुत्र सुशील कुमार तिवारी निवासी गोपालापुर, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी –* 

01. चोरी के ई-रिक्शा की 04 बैट्री, 04 टॉयर,01 सीट,01 मोटर

02. चोरी के 07 मोबाइल फोन

03. चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 750 रूपये नगद

 

*पुलिस टीम -* उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह मय टीम थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

रिपोर्ट- मो फिरोज सिद्दकी. जिला संवाददाता प्रतापगढ़
Comment As:

Comment (0)