•   Monday, 25 Nov, 2024
Prayagraj 25th PAC Eastern Zone Inter Corps Swimming and Cross Country Competition 2022 was inaugura

प्रयागराज 25वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता 2022 का मुख्य अतिथि कंपनी कमांडेंट डाक्टर मिश्र आईपीएस ने किया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज 25वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता 2022 का मुख्य अतिथि कंपनी कमांडेंट डाक्टर मिश्र आईपीएस ने किया शुभारंभ

     गुरुवार को 34 वी बटालियन पीएसी वाराणसी पीआरओ मीडिया सेल के मुताबिक 25वी अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2022  का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा आयोजन सचिव *डाo राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी* द्वारा बीएचयू,तरणताल वाराणसी  में किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी ज़ोन की सभी 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 235 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये कम्पनी कमांडेंट डाक्टर मिश्र ने पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न ' टीम मैनेजर्स' से परिचय प्राप्त किया। वही इस मौके पर समस्त टीमों को ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि कंपनी कमांडेंट डाक्टर श्री मिश्र द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया।प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। वही मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा  सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक देवपाल, शिविरपाल, रणजीत तिवारी सूबेदार मेजर व वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)