•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Prayagraj 31.49% reduction in road accidents instructions to reduce them by 50% in the coming month

प्रयागराज सड़क दुर्घटनाओं में 31.49% की कमी आगामी माह में 50% कमी के निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज सड़क दुर्घटनाओं में 31.49% की कमी आगामी माह में 50% कमी के निर्देश

वाराणसी की आवाज न्यूज
मो. रिजवान-व्यूरो रिपोर्ट- प्रयागराज

प्रयागराज: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाएं जून 2023 में 127 की तुलना में जून 2024 में 87 हुईं, जिसमें 31.49 प्रतिशत की कमी आई है। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के निर्देश दिए गए।

पीडीए को शहरी क्षेत्र में अवैध कटों को बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जाने वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा सेंटर को क्रियाशील रखा जाए तथा स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। बिना फिटनेस वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की जाए और सभी वाहन चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। 

नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा के रूटों का निर्धारण करते हुए प्रभावी नियंत्रण रखा जाए और सड़कों पर पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई की जाए ताकि सिग्नल स्पष्ट दिखें। पुलिस विभाग, यातायात को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं की थानावार सूची प्रस्तुत की जाए। ओवर स्पीडिंग रोकने हेतु चालान कार्यवाही की जाए और अवैध पार्किंग/अतिक्रमण वाले स्थलों पर खड़े वाहनों के चालान किए जाएं। 

बायें लेन पर वाहनों को खड़ा न करने के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही की जाए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय किया जाए। हिट-रन के लम्बित मामलों का निस्तारण कराया जाए और गुड सेमेरिटन हेतु पात्रों का चयन कर उसकी सूची उपलब्ध कराने हेतु परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से मनोज कुमार, अल्का शुक्ला, आर.एस. वर्मा, राम सागर, मोहित कुमार राठौर, जे.पी. सोनकर, महा नारायण शुक्ला, प्रवीन कुमार यादव, निकुंज कुमार, पी.एन. सिंह, सुनील कुमार, सौरभ सिंह, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुजीत कुमार सोनी, डॉ. राशिद, टेम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत और उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी शामिल थे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)