•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj 7 year old innocent body was attacked with a blade relatives accused of rape

प्रयागराज 7 वर्षीय मासूम के जिस्म पर ब्लेड से किया गया वार परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज 7 वर्षीय मासूम के जिस्म पर ब्लेड से किया गया वार परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

प्रयागराज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौस नगर के बिस्मिल्लाह चौराहे के समीप आसिफ के प्लाट में झारखंड के रहने वाले शारिक के पुत्र सोहेल और कल्लू जिसकी उम्र 7 वर्ष है घर के ही सामने खाली पड़े प्लाट में जिसमें झाड़ियां हैं उसी झाड़ी वाले प्लाट में ले जाकर बच्चे के जन्म पर कुछ लड़कों ने बुरी तरीके से जिस्म पर ब्लेड से जख्म दिया। घटना की जैसे ही जानकारी घरवालों को मिली आनन-फानन में बच्चे को ले जाकर स्वरूपरानी में भर्ती कराया। भाई घटनास्थल पर क्षेत्र के पार्षद नफीस अनवर भाई परिजनों से बातचीत कर रहे हैं। परिजनों से बातचीत हुई तो अंगूरी बीवी पीड़ित बच्चे की दादी ने बताया कि थाना करेली लिखित तहरीर दे दी गई है लेकिन अभी तक घटनास्थल पर कोई उच्च अधिकारी जांच करने के लिए नहीं पहुंचा।

बाइट क्षेत्रीय पार्षद नफीस अनवर
बाइट पीड़ित परिजन की दादी क्षेत्रीय समाजसेवी नदीम अली

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)