•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Prayagraj ACP Kotwali inspected the Moharram procession route and gave instructions to remove encroa

प्रयागराज एसीपी कोतवाली ने मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने को दिए निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज एसीपी कोतवाली ने मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने को दिए निर्देश 


प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। 28 जून: प्रयागराज कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज कुमार सिंह ने आगामी मोहर्रम के जुलूस के लिए तैयारी के तहत थाना खुल्दाबाद क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जुलूस के मार्गों का गहन अवलोकन किया और मार्ग पर आने वाले किसी भी प्रकार के अवरोध या अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त के साथ थाना प्रभारी खुल्दाबाद और पुलिस बल भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने मार्ग पर दुकानदारों से संवाद स्थापित किया और उन्हें समझाया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान कोई भी अतिक्रमण न करें। दुकानदारों ने पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में सहयोग किया।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठा रही है। जनता से भी अपील की गई है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और शांति बनाए रखें।

पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से नागरिकों ने भी संतोष व्यक्त किया है और आशा जताई है कि मोहर्रम का यह आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न होगा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)