प्रयागराज एडीजे नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने पराविधिक स्वयंसेवकों के साथ की बैठक
प्रयागराज एडीजे नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने पराविधिक स्वयंसेवकों के साथ की बैठक
बैठक में 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आजादी के अमृत महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एडीजे/एटीसी प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत निशा झा की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पराविधिक स्वयं सेवकों की बैठक सभागार पुरानी बिल्डिंग जनपद न्यायालय में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त पराविधिक स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा उन्हें पंपलेट देकर उन्हें वितरित करने का निर्देश दिया गया साथ ही हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत उन्हें आमजन को आजादी के 75 वे वर्षगांठ के महत्व के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद से डॉक्टर लकी द्वारा पराविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए आमजन तक आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को फैलाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के साथ लोक अदालत व आजादी के अमृत महोत्सव के प्रचार प्रसार और अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.8.2022 को जनपद न्यायालय, इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में किया जाएगा। यह जानकारी डॉक्टर लकी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद