•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Benhar School and Colleges annual function Benquest 2024 concluded with grand ceremony

प्रयागराज बेनहर स्कूल एंड कॉलेज के वार्षिक समारोह बेनक्वेस्ट 2024 का भव्य समापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज बेनहर स्कूल एंड कॉलेज के वार्षिक समारोह बेनक्वेस्ट 2024 का भव्य समापन

प्रयागराज:- बेनहर स्कूल एंड कॉलेज का वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह 'बेनक्वेस्ट 2024' आज करैलाबाग परिसर में 'बीटिंग ऑफ द रिट्रीट' सेरेमनी के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियंक कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अदीबा खान (डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ) रही।

विद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद तारिक खान और अध्यक्ष डॉ. अफरोज जहां ने बेनहर के 26 वर्षों की शिक्षा-क्रांति और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि जूनियर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय और सामाजिक विषयों पर आधारित पीटी ड्रिल पेश की।

कार्यक्रम में विद्यालय के चारों हाउस—गोम्स, स्टीफिन, मदर और जुनून—ने कर्नल बुगी धुन पर मार्च करते हुए अतिथियों को सैल्यूट किया। अंत में, प्रधानाचार्य सबीहा खान, उप प्रधानाचार्य अलीना खान, और हेडमिस्ट्रेस मीना खान ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किए।

बेनक्वेस्ट 2024 का परिणाम:

ज़ाहिदा बेगम ट्रॉफी फॉर ओवरऑल परफॉर्मेंस: मदर हाउस

फ़ारूक़ जूनून ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंस इन मार्च पास्ट: मदर हाउस

ईवा फिलोमेना गोम्स ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स: जुनून हाउस

मदर टेरेसा ट्रॉफी फॉर डिसिप्लिन: मदर हाउस


कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना की।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)