प्रयागराज बिजली चोरी पर कसा शिकंजा 10 पर दर्ज हुआ मुकदमा


प्रयागराज बिजली चोरी पर कसा शिकंजा 10 पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज:- बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदियापुर और करेलाबाग क्षेत्रों में मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की। एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया और अवर अभियंता साबिर अली के नेतृत्व में चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। टीम ने मौके पर सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
अभियान के दौरान टीम ने घरों और दुकानों के विद्युत कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान अवैध कनेक्शन और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी से विभाग को भारी आर्थिक नुकसान होता है और इससे ईमानदार उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लें और बिजली चोरी से बचें। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद