•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Prayagraj Daraganj Police Station arrested the wanted accused in the robbery case and recovered two

प्रयागराज थाना दारागंज पुलिस ने लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज: थाना दारागंज पुलिस ने लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद

प्रयागराज: थाना दारागंज पुलिस ने लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त अमन कुमार हेला को गिरफ्तार किया है। अमन कुमार को शुक्रवार को गल्ला मण्डी से काली सड़क के बीच शास्त्री ब्रिज के नीचे से पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के समय उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।अमन कुमार हेला, जो कि त्रिवेणी मार्ग के पास सुलभ कंपलेक्स झोपड़पट्टी, थाना दारागंज का निवासी है, पुलिस की नजर में लूट के एक मामले में लंबे समय से वांछित था। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि अमन कुमार गल्ला मण्डी से काली सड़क के बीच शास्त्री ब्रिज के नीचे से गुजरने वाला है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना दारागंज पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अमन कुमार के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिसे लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दारागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तुषार दत्त त्यागी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सुनील प्रसाद और हेड कांस्टेबल गिरिजा शंकर तिवारी शामिल थे। टीम ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रयागराज शहर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से जनता में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)