प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार चोरी के टावर की पोल और उपकरण बरामद
प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार चोरी के टावर की पोल और उपकरण बरामद
प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। थाना धूमनगंज पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की गई टावर की पोल, पट्टी और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी मुखबिर खास की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र केशरवानी और अमन केशरवानी, निवासी बजरंग मण्डी मुठ्ठीगंज प्रयागराज, अनिकेत उर्फ बाबी निवासी बरियापुर हण्डिया प्रयागराज और शम्भू मालवीय निवासी रामसहायपुर, पैन्सा जिला कौशाम्बी शामिल हैं।
धूमनगंज पुलिस ने इन अभियुक्तों को चक सूबेदारगंज जयरामपुर के पास स्थित एक टावर पर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी की गई 3 टावर की पोल पाइप, 1 टावर पट्टी और चोरी करने के उपकरण (1 रस्सा, 1 चैन पुल्ली, 8 स्पैनर, 8 रिंच, 1 हथौड़ी) बरामद किए गए।
धूमनगंज प्रभारी वैभव सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, और मुo आरक्षी रुद्रप्रताप सिंह शामिल थे। पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद