प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने स्नैचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार सात मोबाइल फोन और नकदी बरामद


प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने स्नैचिंग गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार सात मोबाइल फोन और नकदी बरामद
प्रयागराज:- धूमनगंज थाना पुलिस, एसओजी नगर और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन, 900 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धूमनगंज, राजकुमार मीणा ने त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में इस कार्रवाई की जानकारी दी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार उर्फ बेटू, शुभम गौतम उर्फ चुर्री और अभिषेक कुमार उर्फ भाया के रूप में हुई है। तीनों ने मिलकर धूमनगंज क्षेत्र में स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें कृष्ण बिहार कॉलोनी गेट के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल फोन, 900 रुपये नकद और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। इसके अलावा महिलाओं के हैंडबैग और अन्य सामग्री भी इनके कब्जे से मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्नैचिंग के दौरान महिलाओं को निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनमें शुभम गौतम और अभिषेक कुमार पहले भी स्नैचिंग और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। वहीं, दीपक कुमार के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम की अगुवाई धूमनगंज थाना प्रभारी सुमित कुमार वर्मा और एसओजी प्रभारी आशीष चौबे ने की। टीम में 14 सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस सफलता को लेकर एसीपी राजकुमार मीणा ने पूरी टीम की सराहना की।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद