प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने तीस ग्राम स्मैक समेत दो तस्कर और दो वांछित गिरफ्तार


प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने तीस ग्राम स्मैक समेत दो तस्कर और दो वांछित गिरफ्तार
प्रयागराज:- धूमनगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक मामले में 30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में दो वांछित अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।
पहले मामले में पुलिस ने नेहरू पार्क गेट के पास से दो युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में गोलू कुमार (23) और अमित सोनकर (24) शामिल हैं। उनके कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई। गोलू कुमार के पास से 16 ग्राम और अमित सोनकर के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दूसरे मामले में धूमनगंज थाना पुलिस ने राजरूपपुर रेलवे डाट पुल के पास से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ललित पांडेय (46) और विनय पांडेय (36) के रूप में हुई। ये दोनों गंभीर मामलों में वांछित थे और लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे।
दोनों कार्रवाइयों को प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ राय के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस की इन त्वरित कार्रवाइयों को इलाके में अपराध पर नकेल कसने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देकर सहयोग करें।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद