•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Karaili Police arrested a 21 year old youth with an illegal pistol

प्रयागराज करैली पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 21 वर्षीय युवक को दबोचा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज करैली पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 21 वर्षीय युवक को दबोचा

प्रयागराज: थाना करैली पुलिस ने शुक्रवार को एक 21 वर्षीय आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

करैली पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने बक्शी अंधीपुर मार्ग पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। 

आरोपी की पहचान हंजला सिद्दीकी उर्फ ताहा 21 वर्षीय के रूप में हुई, जो करामत की चौकी, मरहबा पैलेस के पास का निवासी है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। 

इस गिरफ्तारी को उ0नि0 अजय सिंह वर्मा, उ0नि0 हरिशंकर मिश्रा, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)