प्रयागराज करैली पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण एक लाख पैतीस हजार रु नगद दो मोटर साइकिल तथा दो अवैध देशी तमंचा के जिंदा कारतूस बरामद
प्रयागराज करैली पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण एक लाख पैतीस हजार रु नगद दो मोटर साइकिल तथा दो अवैध देशी तमंचा के जिंदा कारतूस बरामद
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के कुशल मार्गदर्शन सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में करैली प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ राय द्वारा तैयार की गई पुलिस टीम ने लूट और चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुखबिर खास की सुचना पर अंधीपुर नाला के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक बड़ी मात्रा में चोरी के पीले और सफेद धातु के आभूषण, 135,000 रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल और 2 अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अतिशान, कैश और सिनाउल उर्फ सनाउल्ला शेख उर्फ बंटा है। अतिशान और कैश के अपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सात अन्य वारदातें गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा, उप निरीक्षक सचिन देव वर्मा, उप निरीक्षक अजय सिंह वर्मा, उप निरीक्षक बनवारी लाल, और प्रशिक्षु उप निरीक्षक शिवम शामिल हैं।
पुलिस द्वारा उनके कब्जे से चोरी के पीले धातु के आभूषण जैसे 12 अंगूठियाँ, 11 नाक की कीलें, 8 कान के टॉप्स, 2 कान की बालियाँ, 1 नथिया, 4 झुमके, 2 चेन, 2 मंगलसूत्र लाकेट और सफेद धातु के आभूषण जैसे 1 छागल, 14 पायल, 72 बिछियाँ, 1 पान, 1 सुपारी, 2 सिक्के भी बरामद किए गए हैं।
इस गिरफ्तारी ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा का महसूस कराया है और पुलिस की दृढ़ता और निर्धारितता को सराहा गया है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद