•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Prayagraj Minister Dinesh Pratap Singh launched the Horticulture Development Mission and laid the fo

प्रयागराज मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया बागवानी विकास मिशन का शुभारंभ 211 लाख की सड़कों का शिलान्यास एवं हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया बागवानी विकास मिशन का शुभारंभ 211 लाख की सड़कों का शिलान्यास एवं हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण

प्रयागराज के छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज, सहसों फूलपुर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, दिनेश प्रताप सिंह ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत कृषक संगोष्ठी एवं सड़कों के शिलान्यास, कृषकों को स्वीकृति पत्र, बीज एवं पौध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने स्वयं लोगों को पौधों का वितरण किया।

मंत्री ने लगभग 211 लाख रुपये की लागत से मंडी समिति द्वारा बनाई जाने वाली 6 सड़कों का शिलान्यास किया और 1.09 करोड़ रुपये की लागत से उद्यान विभाग द्वारा निर्मित 1 हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण भी किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया था और वृक्ष का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर ले गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें, जिससे वे बड़े होकर उनकी सेवा कर सकें।

मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडी से संबंधित सड़कों के निर्माण और मरम्मत के प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फूलपुर की सब्जियों और कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुँचाने के प्रयासों की भी जानकारी दी। 

मंत्री ने किसानों को कृषि में नए प्रयोग और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कौशांबी के अमरूद और मलीहाबाद के आम की विदेशों में मांग का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार उत्पादों के निर्यात को सरल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने भी किसानों के उत्थान और उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयासों पर चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कविता पटेल, उद्यान विभाग के उप निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी नरेश उत्तम, मंडी विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)