प्रयागराज नवाबगंज पुलिस टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचे कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
प्रयागराज नवाबगंज पुलिस टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचे कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
प्रयागराज चुनावी माहौल के बीच कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के नेतृत्व में नवाबगंज पुलिस ने दो कुख्यात असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 14 तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और यह गिरफ्तारी चुनावी सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवाबगंज क्षेत्र में कुछ असलहा तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले हैं। सूचना की सत्यता की पुष्टि करने के बाद नवाबगंज पुलिस ने सटीक योजना बनाकर नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित यदुनायक इंटरमीडिएट कॉलेज के आगे कुरेसर खण्डहर के पास से पुलिस ने दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से पुलिस ने 14 अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित, 7 अवैध कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। ये तमंचे विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बेचे जाने वाले थे।
पकड़े गए तस्करों की पहचान अनुज पाण्डेय और अजीत मिश्रा उर्फ नान्ह के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियन प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले है। दोनों पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये दोनों तस्कर काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे और इनके खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद ये अपनी गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे थे।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस की टीम आगे भी इस प्रकार की कार्रवाईयां जारी रखेगी। चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और हर छोटी-बड़ी सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद