•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj On Saturday 28 May the Yogi Sarkar's bulldozer went to the house of the accused involved i Prayagraj On Saturday 28 May the Yogi Sarkar s bulldozer went to the house of the accused involved i

Prayagraj On Saturday 28 May the Yogi Sarkar s bulldozer went to the house of the accused involved in the broad daylight shooting incident that took place under Gaddopur area of ​​Phaphamau police station

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज बीते शनिवार 28 मई को थाना फाफामऊ के गद्दोपुर क्षेत्र अंतर्गत घटित दिनदहाड़े हुई गोली कांड में सनलिप्त आरोपियों के घर चला योगी सरकार का चला बुलडोजर

#प्रयागराज बीते शनिवार 28 मई को थाना #फाफामऊ के #गद्दोपुर क्षेत्र अंतर्गत घटित दिनदहाड़े हुई गोली कांड में सनलिप्त आरोपियों के घर चला योगी सरकार का चला बुलडोजर, फाफामऊ के #रुद्रपुर इलाके में की गई कार्रवाई, दो #आरोपियों के घरों को बुलडोजर से किया गया जमींदोज, मुबशशिर नाम के एक शख्स की गई थी हत्या, हमले में दो अन्य लोग गोली लगने से गंभीर रूप से हुए थे घायल।

घटना से संबंधित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

वही प्रयागराज पुलिस ने #फाफामऊ, ग्राम रूदापुर 302 / 307 IPC प्रकरण में 

 

1. हिस्ट्रीशीटर ख़ुर्शीद समेत 4 नामज़द अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया 

 

2. उपरोक्त प्रकरण से संबंधित पूर्व के मामलों में ढुलमुल रवैया अपनाने और समय से कड़ी कार्यवाही ना करने के कारण 

SI संजय सिंह यादव

तथा SI मंगला सिंह यादव 

को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए

 

इन दोनों समेत 

वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह,

पूर्व थाना प्रभारी अनिल वर्मा

तथा 2 बीट आरक्षी / मुख्य आरक्षी के खिलाफ प्रारंभिक जाँच/ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है 

 

किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)