•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Prayagraj PM Svanidhi Mahotsav program was launched by the Union Minister of State and Cabinet Minis

प्रयागराज केन्द्रीय राज्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पीएम स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज केन्द्रीय राज्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पीएम स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की जा रही संचालित

छोटे-छोटे रोजगार प्रारम्भ करके आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में करें सहयोग- केन्द्रीय राज्यमंत्री

पीएम स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रही- मंत्री, नंद गोपाल गुप्ता नंदी

पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन गुरूवार को एमएनएनआईटी परिसर तेलियरगंज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी कार्य, भारत सरकर कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी, माननीय कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, माननीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई जी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गयी है, जिसका लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कौशल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीब एवं पात्र लोगो को शौचालय मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत लोगो के घरों तक नलों के द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा दिए जाने हेतु अनेक उपाय किए जा रहे है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमनें पूरे देश में नशा मुक्ति कराये जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने उपस्थित लोगो से कहा कि छोटे-छोटे रोजगार प्रारम्भ करके आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से हर घर पर तिरंगा फहराया जाये, जिससे कि लोगो के अंदर देश भक्ति भावना जागृत हो।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के माध्यम से पथ विक्रेताओं को आसानी से ऋण उपलब्ध हो रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित कर पा रहे है। कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा पथ विक्रेताओं के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना संचालित की गयी है, जिससे कि वे सभी अपने व्यवसाय को सुचारू ढंग से कर पा रहे है तथा स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आशा की एक नई किरण के रूप में शुरू की गयी है। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अब तक 31614 पथ विक्रेताओं को प्रथम चरण में 10 हजार रू0 की धनराशि के ऋण का वितरण विभिन्न बैंको के माध्यम से कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में अब तक 2282 पथ विक्रेताओं को द्वितीय चरण में 20 हजार रू0 के ऋण का वितरण विभिन्न बैंको के माध्यम से कराये गए है। डिजिटल लेनदेन के तहत अबतक 13877 पथ विक्रेताओं को ऐक्टिव कराया गया है। इसके साथ ही साथ 25338 पथविक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा संचालित 8 योजनाओं से संतृप्त कराया जा चुका है।
कार्यक्रम में स्वनिधि वेंडरों के द्वारा 15 फूड स्टॉल, एनयूएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों के 16 स्टाल एवं महोत्सव में आए हुए पथ विक्रेताओं के सहयोग हेतु जनपद के विभिन्न बैंकों के 8 स्टाल, ऋण मेला एवं री केवाईसी के स्टाल आदि लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों और उनके बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खुशियों के ठेले की सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आल्हा लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, पथ विक्रेताओं द्वारा आयोजित ग्रुप डांस आदि का प्रसारण किया गया। साथ ही योजना के अंतर्गत ऐसे पथ विक्रेता जिन्होंने योजना में लाभ प्राप्त किया, समय पर प्रथम ऋण का अदायगी कर द्वितीय ऋण प्राप्त किया, डिजिटल लेनदेन कर अच्छा कैशबैक प्राप्त किया, ऋण का भुगतान किया उनके प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं परिचय बोर्ड और सहभागीता प्रमाण पत्र वितरित माननीय अतिथियों के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 1500 पथ विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। महोत्सव में आए हुए पथ विक्रताओ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के ऋण बैंको के माध्यम से वितरित कराया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त संजय गोयल, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी, परियोजना अधिकारी तथा पार्षदगणों के अलावा काफी संख्या में पथ विक्रेता सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)