प्रयागराज पुलिस आयुक्त ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए किया निरीक्षण
प्रयागराज पुलिस आयुक्त ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए किया निरीक्षण
प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केपी इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, और मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज समेत प्रयागराज के अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा की सुचिता और नकल रहित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके। आयुक्त ने अधिकारियों को नकल रोकने और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उनके इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखना और अभ्यर्थियों के भविष्य को सुरक्षित करना था।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद