•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Police Station Muthiganj Police displayed indomitable courage and saved the life of a pers

प्रयागराज थाना मुठ्ठीगंज पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यमुना नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाकर उसकी जान बचाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस का साहसिक कार्य: यमुना नदी में डूबते व्यक्ति को बचाया

प्रयागराज:- थाना मुठ्ठीगंज पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यमुना नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाकर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, बाल मुकुंद चतुर्वेदी (45), निवासी नेह निकुंज कॉलोनी, बाघम्बरी गद्दी, थाना जॉर्जटाउन, यमुना नदी में स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। यह घटना बारादरी घाट पर घटी।

थाना मुठ्ठीगंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर आमजन के सहयोग से तत्काल बचाव अभियान चलाया और बाल मुकुंद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बाल मुकुंद को सकुशल उनके परिवार को सौंपा।

परिजनों ने पुलिस टीम के इस साहसिक और जीवन रक्षक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बचाव कार्य में उपनिरीक्षक जगधारी सरोज, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक करूणेश त्रिपाठी, कांस्टेबल कौशलेन्द्र सिंह और कांस्टेबल कृष्णानंद यादव शामिल थे।

इस घटना ने पुलिस की तत्परता और जनसेवा भावना को एक बार फिर उजागर किया है। पुलिस की तत्परता और साहस की हर ओर सराहना हो रही है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)