•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Prayagraj Police Station Puramufti Police exposed the gang that used to change the number plate and

प्रयागराज थाना पुरामुफ्ती पुलिस ने ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना पुरामुफ्ती पुलिस ने ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। थाना पूरामुफ्ती पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से ट्रक की नम्बर प्लेट और चेसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक 12 चक्का ट्रक, नकली नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बनाने के उपकरण, तीन मोबाइल फोन और 4000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त कासिम अहमद (निवासी लाल बिहारा बमरौली पूरामुफ्ती), मो तारिक (निवासी अकबरपुर गंगागंज नवाबगंज) और तवरेज अहमद उर्फ चाँद उर्फ चंदू (निवासी कटरा प्रयागराज) को मंदर मोड़ थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ट्रक की नकली नम्बर प्लेट (UP32KN8674 से बदलकर UP96T8572) और चेसिस नम्बर (MAT466457J5E14759 से बदलकर MAT466457H1A16556) बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उपकरणों में एक ग्राइन्डर, पांच ब्लेड, एक हथौड़ी, पांच पेंसिल, एक कलरशेड, दो लोहे की गुटखा और एक कील शामिल हैं। तीन मोबाइल फोन और 4000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस टीम में निरीक्षक अनूप कुमार सरोज (SOG प्रभारी), उप निरीक्षक हर्षवीर सिंह (चौकी प्रभारी सल्लाहपुर), उप निरीक्षक वरूण कान्त प्रताप सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक विशाल, प्रशिक्षु उप निरीक्षक विश्वास, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, मुकेश खरवार (थाना पूरामुफ्ती), हेड कांस्टेबल राकेश दूबे, विनोद दूबे, अखिलेश राय, रवि देव सिंह, याकूब अहमद, कांस्टेबल तनुज, विनोद यादव, देवर्षि, पीयूष बाजपेई, धर्मेन्द्र पटेल, सुशील, और मनोज सिंह (SOG टीम कमिश्नरेट प्रयागराज) शामिल थे।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)