•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Prayagraj Police organized a cyber awareness seminar

प्रयागराज पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

प्रयागराज पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त नगर और अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा 30 जुलाई 2024 को मुंशी रामानंद सिंह स्कूल व कॉलेज, पटेल नगर, झूंसी, प्रयागराज में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग व शेयर बाजार में निवेश के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसों की ठगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल एंव www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

साइबर जागरूकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली टीम:

1. उप-निरीक्षक विनोद कुमार, साइबर सेल प्रभारी, कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. कांस्टेबल ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. कांस्टेबल पुनीत सिंह और कांस्टेबल अनमोल सिंह, साइबर सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज।

यह सेमिनार साइबर अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और उन्हें साइबर धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)