•   Saturday, 05 Apr, 2025
Prayagraj Puramufti police station arrested the accused of unintentional murder

प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज:- पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या से संबंधित मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार को मनौरी चरवा रोड से की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकबरपुर सल्लाहपुर निवासी शमशीर अहमद उर्फ ननका (50) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, शमशीर अहमद लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए सघन प्रयास किए थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, सुशील कुमार, महिला उपनिरीक्षक कोमल और सिपाही अतुल राय शामिल रहे। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी का अपराध पहले से दर्ज है और इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)