•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Prayagraj Rakesh Tikait submitted a memorandum by the DM of Prayagraj to the Uttar Pradesh governmen

प्रयागराज राकेश टिकैत ने महापंचायत मंच से 22 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयागराज के डीएम द्वारा सौंपा ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज राकेश टिकैत ने महापंचायत मंच से 22 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयागराज के डीएम द्वारा सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज जनपद के झलवा चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित महापंचायत कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चौधरी राकेश टिकैत ने मंच से किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर कहा भारतीय किसान यूनियन पिछले 35 वर्ष से देशभर में आंदोलनरत हैं। महापंचायत मंच से हम यह कहते हैं उत्तर प्रदेश सरकार किसानों व मजदूरों की समस्याओं को दूर करें। महापंचायत मंच से राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से तानाशाह हो चुकी है और विपक्ष भी पूरी तरीके से कमजोर हो चुका है । इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन किसानों व मजदूरों की मांगों को लेकर आंदोलनरत है। महापंचायत मंच से राकेश टिकैत ने प्रयागराज के जिला अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 22 सूत्री मांगों को लेकर मंच पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त एडीएम सिटी के हाथों ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन लेने के दौरान मंच पर पुलिस अधीक्षक नगर संतोष कुमार मीणा भी नजर आए।
राकेश टिकैत द्वारा महापंचायत मंच पर 22 सूत्री मांगों को लेकर यूपी सरकार को डीएम द्वारा सौंपा ज्ञापन में कुछ अहम बिंदु नजर आएं। ज्ञापन में अंकित नंबर
४. प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 1991 अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा पीड़ित किसानों को ब्याज जोड़कर तुरंत दिया जाएगा उस समय की आबादियों रिगुर्रईस किया जाए  किया जाए। गांव में किसानों व मजदूरों द्वारा पुराने मकानों के पुनर्निर्माण में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप न किया जाए।
६. भू माफियाओं के विरुद्ध हो रही कार्रवाई की आड़ में प्राधिकरण के अधिकारी निर्दोष लोगों को कार्यवाही का भय दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं।
८. प्रयागराज में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई भी उपयोगी कदम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया जा रहा है इसके फलस्वरूप किसानों की फसल चौपट हो रही है इसके रोकथाम के लिए अविलंब न्याय पंचायत स्तर पर कहानी हाउस पशु बड़ा की व्यवस्था शुरू कराई जाए तथा पशुओं के द्वारा नुकसान हुए फसल का अवलोकन कर मुआवजा तत्काल दिया जाए।
१३. प्रयागराज मंडल के कुछ थानों की पुलिस किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। ऐसे पुलिस कर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई तत्काल की जाए व रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को अभियान चलाकर रोका जाए, पैसे के लिए फरियादियों को ना रोका जाए।
ऐसी तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राकेश टिकैत द्वारा 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन महापंचायत मंच से प्रयागराज के जिला अधिकारी महोदय द्वारा यूपी सरकार को सौंपा गया।
 महापंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह वाह दी किसान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)