•   Thursday, 10 Apr, 2025
Prayagraj Rotary Academias cervical cancer awareness and vaccination campaign started

प्रयागराज रोटरी एकेडीमिया का सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान शुरू

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज रोटरी एकेडीमिया का सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान शुरू

प्रयागराज। रोटरी एकेडीमिया ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता और टीकाकरण के लिए अपने अभियान 'सुरक्षा' के तहत पहला टीकाकरण शिविर लगाया। यह कैम्प प्रातः 10 बजे बेनहर स्कूल एंड कॉलेज, करैलाबाग में आयोजित किया गया, जिसमें 9 से 14 और 14+ से 26 वर्ष की आयु वर्ग की 50 बेटियों का टीकाकरण किया गया।

रोटरी एकेडीमिया के प्रोजेक्ट निदेशक, डॉ. गजाला इकबाल और कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. मोहम्मद अकील की देखरेख में इस अभियान का संचालन किया गया। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को दो और 14+ से 26 आयु वर्ग के बच्चों को तीन टीके लगवाने आवश्यक हैं।

डॉ. गजाला ने बताया कि यह एचपीवी वैक्सीन बेटों के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पेनाइल कैंसर का खतरा भी कम किया जा सकता है। रोटरी एकेडीमिया ने घोषणा की कि वे न्यू सहारा अस्पताल के सहयोग से जल्द ही बेटों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे।

रोटरी एकेडीमिया, सीरम इंस्टिट्यूट की एचपीवी वैक्सीन को एमआरपी के आधे दाम पर उपलब्ध करवा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष, मेजर डोनर तारिक खान ने बताया कि 27 अक्टूबर को दूसरा कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें और अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ मिलेगा।

शिविर में क्लब के अध्यक्ष आफताब अहमद, सचिव असरा नवाज और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)