प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा कई निरीक्षक, उप निरीक्षक व उर्दू अनुवादक को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जनहित में


देर रात जारी की गई 32 पुलिसकर्मियों की स्थानांतरित सूची
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा कई निरीक्षक, उप निरीक्षक व उर्दू अनुवादक को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जनहित में
*लाइन में चल रहे सात निरीक्षक को मिली नई तैनाती...*
1. तुषार दत्त त्यागी प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय
2.. अरुण कुमार निरीक्षक थाना नैनी
3... रविंद्र प्रताप सिंह प्रभारी विवेचना सेल अपराध शाखा
4.. जयचंद कुमार शर्मा विवेचना सेल अपराध शाखा
5.. रामकेवल पटेल प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ
6.. लाल बहादुर यादव विवेचना सेल अपराध शाखा
7.. रवि प्रकाश अतिरिक्त निरीक्षक थाना कर्नलगंज
*तीन निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में हुए बदलाव....*
1. योगेंद्र प्रसाद विशेषज्ञों की प्रभारी जनशिकायत मानवाधिकार चल से वापस प्रभारी आइजीआरएस
2. फिरोज खान विवेचना सेल अपराध शाखा
3. चंद्रशेखर यादव प्रभारी रिट सेल पुलिस कार्यालय
*बात करें उप निरीक्षकों की लाइन में चल रहे 14 उप निरीक्षकों को मिली नई तैनाती एक उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में हुए बदलाव के साथ एक उप निरीक्षक को भेजा गया लाइन*
1. भूपेंद्र प्रताप सिंह थाना हंडिया
2. मुजम्मिल हुसैन विवेचना सेल अपराध शाखा
3. सुरेश चंद्र पांडे थाना कर्नलगंज जनपदीय न्यायालय सुरक्षा इलाहाबाद
4. अमरनाथ राय प्रभारी चौकी एनी बेसेंट थाना कर्नलगंज
5. कैलाश सिंह विवेचना सेल अपराध शाखा
6. धीरेंद्र कुमार सिंह विवेचना सेल अपराध शाखा
7. रामविलास यादव प्रभारी चौकी घंटाघर थाना कोतवाली
8. बलवंत यादव प्रभारी चौकी नाका थाना कीडगंज
9. अमित कुमार सिंह विवेचना सेल अपराध शाखा
10. मानवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी बेली थाना कैंट
11. छेदी लाल यादव विवेचना सेल अपराध शाखा
12. सूर्य नारायण पांडे थाना घूरपुर
13. बृजेश चौरसिया थाना दारागंज
14. दिनेश कुमार यादव प्रभारी चौकी अल्लापुर थाना जार्जटाउन
*उप निरीक्षक मो०रिज़वान के कार्य क्षेत्र में बदलाव आईजीआरएस सेल से भेजा गया विवेचना सेल अपराध शाखा*
*उप निरीक्षक नंदकिशोर विवेचना सेल अपराध शाखा से भेजे गए पुलिस लाइन*
उर्दू अनुवादक नफीसा बानो के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव थाना सिविल लाइन से भेजी गई थाना कैंट
रिपोर्ट-मो. रिजवान