प्रयागराज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार रूपये तीन लाख चालीस हजार भारतीय जाली मुद्रा बरामद
प्रयागराज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार रूपये तीन लाख चालीस हजार भारतीय जाली मुद्रा बरामद
दिनांक 11-08-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त/ भारतीय जाली मुद्रा की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.40 लाख रूपये भारतीय जाली मुद्रा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1- मदन लाल हरिजन पुत्र स्व0 दयाशंकर, निवासी महेशपुर, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ।
2- बबलू चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर लाल चौरसिया, निवासी थम्मन का पुरवा, कल्यानपुर थाना
मऊआइमा, जनपद प्रयागराज।
*बरामदगीः-*
1- रू0 3,40,000/- भारतीय जाली मुद्रा (दो हजार रूपये के 170 नोट)
2- 01 अदद आधार कार्ड।
3- 01 अदद डेबिट कार्ड।
4- 02 अदद मोबाइल।
5- 01 अदद ट्रेन टिकट दिनांक 08-08-2022, प्रयागराज से कटिहार।
6- नगद रू0 3,300/-
*गिरफ्तारी का स्थान एवं समय :-*
--------------------------------
दिनांक-11.08.2022, समय लगभग-15.00 बजे, जी0सी0 रोड, मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर छिवकी स्टेशन की तरफ थाना नैनी, प्रयागराज।
एस0टीएफ0 उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भारतीय जाली मुद्रा का संचरण हो रहा है तथा वहॉ से जाली मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 11-08-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी अजय सिंह यादव, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी पंकज तिवारी, आरक्षी अजय कुमार यादव, आरक्षी उदय प्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी चालक राम लखन पाल की टीम द्वारा प्रयागराज नगर क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो व्यक्ति जी0सी0 कम्पनी रोड से मुख्य मार्ग की ओर पैदल आ रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर समय लगभग 15.00 बजे आवश्यक बल प्रयोग कर मदन लाल व बबलू चौरसिया उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से भारतीय जाली मुद्रा के 3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार) रूपये बरामद हुये।
अभियुक्त मदनलाल ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै ग्राम महेशपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ का मूल निवासी हूॅ। गॉव में मेरी मुलाकात अच्छे लाल चौरसिया से हुई, जो पश्चिम बंगाल मे नकली नोट तस्करी करने वाले गैंग के सरगना दीपक मण्डल, उसके रिश्तेदार एवं सहयोगी सुभाष मण्डल व बहनोई विश्वजीत सरकार के साथ मिलकर जाली भारतीय मुद्रा के सप्लाई का काम करता है। रूपयों के लालच में मै भी अच्छेलाल के साथ जाली भारतीय मुद्रा के सप्लाई के इसी कारोबार में जुड गया। मैं अच्छेलाल के साथ पहले भी कई बार मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोट तस्करी गैंग के सरगना दीपक मण्डल, सुभाष मण्डल व विश्वजीत सरकार से लाखों के जाली भारतीय मुद्रा को लाकर उनकी खपत कर चुका हॅू। दिनांक 08-08-2022 को पुनः अच्छेलाल के कहने पर ही मै अच्छेलाल के साढ़ू के लडके बबलू चौरसिया के साथ नकली नोट लाने के लिए मालदा पश्चिम बंगाल गया था। वहॉ पर हम लोगो ने 1,36,000/-रूपये (एक लाख छत्तीस हजार) के असली नोट सुभाष मण्डल को दिये थे और बदले में रू0 3,40,000/-के (दो-दो हजार रूपये) नकली नोट सुभाष मण्डल व विश्वजीत सरकार से लिए थे, जिसमें से 2,00,000/- रूपये (2000 रू0 की 100 नोट) मैं अपने पास रख लिया तथा 1,40,000/-रूपये (2000 रू0 की 70 नोट) बबलू ने अपने पास रख लिया था। फिर हम लोग वहॉ से पुलिस से बचने के लिए रास्ता बदल-बदलकर बस व ट्रेन से छिवकी (नैनी) रेलवे स्टेशन पहुॅचे। स्टेशन के बाहर ही हम लोग अच्छेलाल व विशाल उर्फ आकाश के कहने के अनुसार उनके आने का इन्तजार करते रहे लेकिन उनके आने में देरी होने के कारण हम लोग स्टेशन से बाहर निकलकर जाने की फिराक में थे। हम लोग इन नकली नोटो को छिवकी स्टेशन के बाहर अच्छेलाल को ही देते और वही इन नकली नोटो की खपत करते। पश्चिम बंगाल से नकली नोटों को लाने के एवज में अच्छेलाल हम लोगो को पैसा देता है। पुलिस से बचने के लिए हम लोग प्रत्येक बार पश्चिम बंगाल से जाली नोट लेकर वापस आते समय अलग-अलग ट्रेन, बस व स्थान बदल-बदल कर आते है तथा अपना मोबाइल भी बन्द रखते है, जिससे हम लोग पुलिस से पकड़े न जा सके।
एसटीएफ टीम प्रयागराज द्वारा वर्ष 2015 में अच्छेलाल चौरसिया को करीब साढ़े सात लाख नकली नोटों के साथ तथा वर्ष 2019 में करीब ढाई लाख रूपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नैनी, जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-411/2022 धारा-489बी/489सी भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद