•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Prayagraj Woman dies under suspicious circumstances police team starts investigation

प्रयागराज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत पुलिस टीम जांच में जुटी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत पुलिस टीम जांच में जुटी

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा इलाके में रमाशंकर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे मनीराम पाल की पत्नी सुभद्र पाल (54) की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।मृतका के पति मनीराम पाल कानपुर नगर के रहने वाले हैं और वर्ष 2015 से प्रयागराज के नया पुरवा इलाके में रमाशंकर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे हैं। मनीराम पाल की हाईकोर्ट में फोटो स्टेट की दुकान है। मनीराम ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे भंडारे के नाम पर चंदा मांगने वाले दो युवक आए थे, जिन्हें उन्होंने चंदा दिया और फिर अपनी दुकान पर चले गए। उस समय घर पर उनका बड़ा बेटा सचिन पाल मौजूद था।सचिन ने बताया कि लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच वह भी अपने काम से घर से बाहर चला गया था। जाते वक्त उसने अपनी मां से दरवाजा बंद करने को कहा था। शाम को लगभग 6:00 बजे जब सचिन घर लौटा तो दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर घुसते ही उसने पहले कमरे में अपनी मां को बेड पर मृत अवस्था में पाया और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और करेली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही करेली पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी बारीकी से जांच की।मृतका के बेटे सचिन पाल ने बताया कि घर में रखे 14 लाख रुपये और जेवरात गायब थे। मनीराम पाल मूल रूप से कानपुर नगर गिलवट अमीनाबाद के रहने वाले हैं और हाई कोर्ट में 'पाल फोटो स्टेट गुरु कृपा' के नाम से उनकी दुकान है। मनीरामपाल के दो बेटी और दो बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, वहीं बड़े बेटे सचिन पाल की जनवरी माह में ही शादी हुई थी। घटना के समय मृतका सुभद्र पाल घर पर अकेली थीं।सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)