प्रयागराज बंद पड़े मकानों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
प्रयागराज बंद पड़े मकानों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, अतरसुइया पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण (पीली व सफेद धातु), चोरी किये गये 70 हजार रूपये नकद, चोरी करने में प्रयुक्त सरिया व चोरी की घटना में प्रुयक्त मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज अत्तरसुइया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यमुनापार इलाके के एडीए कॉलोनी से बंद पड़े मकानों में चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी शहर के करेली, शाहगंज व यमुनापार इलाके रहने वाले थे।
एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अतरसुइया थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी मंडी इलाके में हुई चोरी की वारदात को बबलू उर्फ नसीर व अनीश के द्वारा अंजाम दिया गया। बबलू अनीश का रिश्ते में बहनोई है यह दोनों शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर रेकी करते हैं जिन घरों में ताला बंद होता है उन घरों चिन्हित कर अपने योजना अनुसार उसमें चोरी करके हैं चोरी के दौरान मिले जेवरात के ऋषभ उर्फ पिंटू के घर में छोटी सी सुनार की दुकान पर बेचे जाते हैं उसके बाद वही ऋषभ उर्फ पिंटू के द्वारा शहर के चौक में स्थित पवन की सुनार की दुकान पर चोरी के आभूषण को बेच दिया जाता था। चोरी के बेचे गए आभूषणों से प्राप्त धन आपस में बांटकर अपना अपना शौक। इस तरह यह सब मिलकर एक गैंग के रूप में कार्य करते थे। पकड़े गए आरोपियों में से बबलू व अनीश के ऊपर दर्जनों से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज से जिला संवाददाता मो रिजवान की रिपोर्ट
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद