मोहर्रम के दृष्टिगत ड्रोन से निगरानी प्रयागराज पुलिस की मुस्तैदी
मोहर्रम के दृष्टिगत ड्रोन से निगरानी प्रयागराज पुलिस की मुस्तैदी
प्रयागराज कमिश्नरेट के एसीपी अतरसुइया, आईपीएस पुष्कर वर्मा के दिशा-निर्देश पर आगामी मोहर्रम त्योहार की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष कदम उठाए गए हैं। 29 जून शनिवार को थाना करैली पुलिस ने ड्रोन टीम की सहायता से संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की। ड्रोन कैमरा का प्रयोग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई।
इस निगरानी अभियान में मुख्य रूप से गौस पावर हाउस चौराहा, नूरुल्लाह रोड, मुस्तफा कंपलेक्स, अकबरपुर चौराहा और बक्शी मोढ़ा मस्जिद शामिल थे। इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से सतर्कता बरती गई और किसी भी प्रकार की संभावित अनहोनी को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग और नियमित चेकिंग का कार्य भी सतत रूप से जारी रखा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के त्योहार को शांति पूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराना है। स्थानीय जनता से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें और पुलिस का सहयोग करें।
प्रयागराज पुलिस की इस मुस्तैदी से न केवल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि लोगों का पुलिस पर भरोसा भी मजबूत होगा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस तरह की सतर्कता और तैयारी समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद