•   Monday, 07 Apr, 2025
Prayagraj s famous Elephant Park is in a bad condition needs cleaning and repair before Maha Kumbh

प्रयागराज का प्रसिद्ध हाथी पार्क बदहाली का शिकार महाकुंभ से पहले जरूरत सफाई और मरम्मत की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज का प्रसिद्ध हाथी पार्क बदहाली का शिकार महाकुंभ से पहले जरूरत सफाई और मरम्मत की

प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित सुमित्रा नंदन पंत बाल उद्यान, जिसे आम बोलचाल में 'हाथी पार्क' कहा जाता है, इन दिनों बदहाल स्थिति में है। यह उद्यान, बच्चों और परिवारों के बीच अपनी विशेष पहचान रखता है, खासकर यहां स्थित बड़े आर्टिफिशियल हाथी के कारण। यह पार्क परिवारों का पसंदीदा स्थान है, जहां बच्चे खेलते हैं और रविवार या सार्वजनिक छुट्टियों के दिनों में भारी भीड़ उमड़ती है। उद्यान में प्रवेश के लिए मात्र ₹10 का टिकट लगता है।

सपा सरकार के समय इस उद्यान का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण किया गया था, जिससे इसकी खूबसूरती और हरियाली ने लोगों को आकर्षित किया। लेकिन वर्तमान समय में इस पार्क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सफाई की कमी और मरम्मत के अभाव में यहां की दीवारों पर काई जमने लगी है। झूले जर्जर हालत में हैं और कृत्रिम हाथी का प्लास्टर उखड़ चुका है। इसके अलावा, बच्चों के लिए बनाए गए बोटिंग क्षेत्र के आसपास की टाइल्स भी उखड़ी हुई हैं।

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए, प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित होते हैं, बल्कि ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि 'हाथी पार्क' की स्थिति को सुधारा जाए और इसमें सफाई और रंग-रोगन का काम जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि यह उद्यान शहर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)