प्रयागराज ACACIF द्वारा आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह सकुशल संपन्न हुआ
प्रयागराज ACACIF द्वारा आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह सकुशल संपन्न हुआ
भारत गौरव 2022 सम्मान से नवाजा गया पत्रकार, समाजसेवी व ACACIF टीम को...
प्रयागराज एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (ACACIF) के फाउंडर कनक बागची व सेक्रेटरी चेयरमैन विवेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा 24 जुलाई रविवार को आयोजित वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह जनपद के हिम्मतगंज क्षेत्र चौरसिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर सेंट मैरी” के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में उत्तर प्रदेश योगी सरकार में प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी उपस्थित हुई। कार्यक्रम स्थल पर ACACIF की पूरी टीम कमांडो डिसिप्लिन के रूप में चारों तरफ मुस्तैद रही। सम्मान समारोह में ACACIF के मंच पर महिला सशक्तिकरण की मिसाल देखने को मिली, मंच पर मंचासीन रही प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी,ACACIF फाउंडर कनक बागची, शाहगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, समाजसेवी जूही जयसवाल, शानू केसरवानी, डॉक्टर वर्तिका अग्रवाल आदि महिला अतिथि गणों का ACACIF सेक्रेटरी चेयरमैन विवेक कुमार श्रीवास्तव व टीम मेंबरों के द्वारा पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, भारत गौरव 2022 सर्टिफिकेट व शाल देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार, समाजसेवी व ACACIF टीम मेंबरों को भारत गौरव सम्मान 2022 से पुरस्कृत कर सम्मान किया गया। इस मौके पर एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (ACACIF) के (संस्थापक) कनक बागची, (चेयरमैन/सचिव) विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलमान अहमद, प्रदेश निदेशक (मीडिया सेल) अभिषेक गुप्ता, जिला प्रमुख नीरज त्रिपाठी, नगर महासचिव अशोक जी, शेखर सिंह, अंजनी बंद, राजकुमार, मुनेश कुमार राकेश कुमार, पियूष जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, अजय दिवाकर, प्रीति सिंह, राधा निषाद, रुचि, नैना गुप्ता, मोनिका आदि लोग मौजूद रहे।