प्रयागराज कुंभ मेला 2025 की तैयारी एडीजी लॉजिस्टिक्स ने पुलिस लाइन प्रयागराज में की समीक्षा बैठक
प्रयागराज कुंभ मेला 2025 की तैयारी एडीजी लॉजिस्टिक्स ने पुलिस लाइन प्रयागराज में की समीक्षा बैठक
प्रयागराज:- कुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स राजकुमार ने कमिश्नरेट पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, एसएसपी कुंभ मेला समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद एडीजी लॉजिस्टिक्स ने परिवहन शाखा, घुड़सवार पुलिस, शस्त्रागार और डायल 112 वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों के रखरखाव पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि पेट्रोल-डीजल केवल पेट्रोल कार्ड से ही भरा जाए और गाड़ियों पर कुंभ मेला का लोगो अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
घुड़सवार पुलिस के घोड़ों की देखभाल के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। शस्त्रों के रखरखाव और समय-समय पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। डायल 112 गाड़ियों के रूट चार्ट को सुव्यवस्थित करने और रिस्पांस टाइम कम करने के भी निर्देश दिए गए।
यह समीक्षा बैठक कुंभ मेला की सुरक्षा और संचालन को प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद