•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Procession taken out on the occasion of Miladunnabi message of peace

जश्न ए मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस अमन चैन का पैग़ाम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जश्न ए मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस अमन चैन का पैग़ाम

प्रयागराज, राइन नगर से 12 रबी-उल-अव्वल के मौके पर जश्न-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस मोहम्मदी दावत-उल-इस्लामी की अगुवाई में निकाला गया। हजारों लोग इसमें शरीक हुए, जिन्होंने इस्लामी झंडे लिए और इत्र लगाए उम्दा लिबास पहने थे। सबकी जुबां पर "हुजूर की आमद मरहबा" जैसे नारे गूंज रहे थे, जबकि लाउडस्पीकर पर नात, दरूद शरीफ, और कुरान की आयतें पढ़ी जा रही थीं। 

इस जुलूस का नेतृत्व मोहम्मद काशिफ ने किया, जिसमें मोहम्मद महबूब डाबर, मोहम्मद अली, और कई अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे। जश्न के दौरान विभिन्न मोहल्लों से भी जुलूस निकाला गया, जिसमें नौजवानों और बच्चों ने नात पढ़ी। जुलूस के मार्ग पर सामाजिक संस्थाओं ने शर्बत, हलवा, इमरती, और चाय-बिस्किट का वितरण किया। 

खानकाहे अजमली दायरा शाह अजमल में ईद मिलादुन्नबी का जलसा पूरी शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। पिछले 12 दिनों से चल रही महफ़िलें और फातेहा ख्वानी का सिलसिला इस खास मौके पर अपने चरम पर पहुंचा। इस ऐतिहासिक खानकाह में यह परंपरा पिछले 115 सालों से चली आ रही है, जिसे सज्जादानशीन सैयद ज़र्रार फ़ाख़री और सैयद अरशद ज़की फ़ाख़री की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। 

सुबह नमाज-ए-फजिर के बाद तबर्रुक़ात की ज़ियारत कराई गई, जिसमें पैगंबर हज़रत मुहम्मद के मूए मुबारक, हज़रत अली का साफा और ऐतिहासिक तलवारें शामिल थीं।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)