कबाड़ चोरी का विरोध एक सामाजिक कार्यकर्ता के जान का बना जोखिम


कबाड़ चोरी का विरोध एक सामाजिक कार्यकर्ता के जान का बना जोखिम
सोनभद्र। पिपरी निवासी रिंकू सिंह उर्फ शिव प्रकाश सिंह ने एक वीडियो जारी कर जिले के आला अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओ को यह अवगत कराया कि नगर पंचायत रेणुकूट अंतर्गत विकास प्राधिकरण के बोर्ड को जो मेन रोड रेनूकुट मुर्धवा के बिच लगा था, उसको नगर पंचायत की जेसीबी और कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा काटकर बेचने के उद्देश्य से हटाया जा रहा था! वहीं से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह के द्वारा जब रुक कर इसका वीडियो बनाए जाने लगा और साथ ही वहां उपस्थित वर्करों से पूछताछ किया जाने लगा तो उन सबों के द्वारा यह बताया गया कि यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट ममता सिंह के आदेश पर किया जा रहा है! इस बात की सूचना जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके पतिअनिल सिंह को हुई तो उनके पति के द्वारा अपने चहेते गुर्गो को साथ में लेकर रात में10बजे के आस पास उनकी स्कूटी को रोक कर आगे पीछे दो गाड़ी सकर्पियो फोर व्हीलर लगाकर मुंह में असलहा डालकर उनको धमकाया जाने लगा। उन लोगों ने कहा कि ज्यादा उड़ेंगे तो जो हालत शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह रेणुकूट की हुई है वही हाल तुम्हारा भी कर दिया जाएगा। जारी विडिओ में यह भी आरोप लगाया गया है कि अनिल सिंह जब से जेल से आये हैं उनके द्वारा जरायम की दुनिया में और भी दमदारी से कई स्थानों पर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। पीड़ित के द्वारा इनके ऊपर हेरोइन व्यवसायी का भी आरोप लगाया गया है। अंत में पीड़ित ने अपने वीडियो के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे माफिया किस्म के लोगों के लिए योगी मोदी की सरकार में जेल ही एक सुरक्षित ठिकाना है जिससे कि आम जनमानस चैनों अमन से समाज में रह सके! साथ ही पीड़ित ने यह गुहार लगाई है कि प्रशासन को इस कथन को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के जान के जोखिम को देखते हुए उक्त दबंग व्यक्ति के ऊपर उचित कानूनी वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा की जाय! अन्यथा के एवज में यदि हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका पूरा का पूरा श्रेय पुलिस प्रशासन को जाएगा!

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
