इलाहाबाद महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारी
इलाहाबाद महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारी
प्रयागराज:- कांग्रेस पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसी के तहत जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज की सड़क पर उतर कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिला शहर कांग्रेस के बैनर तले जुटे सैकड़ो कांग्रेसी बालसन चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा पर इक्कठा हुए। जिला प्रशासन ने कांग्रेसियों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इससे नाराज़ कांग्रेसियों ने हांथो में महंगाई विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान कांग्रेसियों को रोकने के लिये प्रयागराज पुलिस ने आनंद भवन की सड़कों पर दो जगह बैरिकेटिंग कर रखी थी। बैरिकेटिंग को गिराते हुए कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े। जैसे ही प्रदर्शनकारी स्वराज भवन के आगे पहुंचते हैं तो वहां पर कई थानों की फोर्स और भारी पुलिस बल व पीएसी मौजूद थी जिनके द्वारा कांग्रेसियों को रोक गया। जिससे आक्रोषित होकर कांग्रेसी नेताओं ने वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने विरोध कर रहे पार्टी नेताओं को सड़क से हटाने के लिये हल्के बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार करना शुरु कर दिया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा की लोग महंगाई की मार के नीचे कुचले जा रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क़ नही पड़ रहा है। शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा की महंगाई और बेरोजगारी से देश गरीब होता जा रहा है और भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायक अमीर होते जा रहे हैं। कांग्रेसियों एक विरोध दर्ज कराते हुए एक स्वर में सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की। कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए हल्के बल प्रयोग के दौरान गिरफ्तार हुए प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और जिला प्रवक्ता हसीब अहमद को हल्की चोट भी आई और पार्टी कार्यकर्ता इश्तियाक अहमद का हांथ भी टूट गया।
इस दौरान: अरुण तिवारी, सुरेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, संजय तिवारी, उज्वल शुक्ला, करमचंद बिंद, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, तसलीम उद्दीन, फुजैल हाश्मी, आशीष पाण्डेय, मनोज पासी, विवेक पाण्डेय, मो०असलम, अक्षय यादव, निशांत रस्तोगी, मो०इस्लाम, ओमप्रकाश तिवारी, राकेश पटेल, विनय पाण्डेय, दिनेश चौधरी, नयन कुशवाहा, नागेश पाण्डेय, अतुल तिवारी, इशरत अली, राकेश श्रीवास्तव, आशा देवी, रिज़वाना बेगम, दिनेश सोनी, मो०हसीन, विनय पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय, कामेश्वर सोनकर, विशाल सोनकर, संजय सिंह, नफीस कुरैशी, दरख़्षा कुरैशी, समेत आदि लोग मौजूद रहे।