चितईपुर थानेदार का एक दिवसीय प्रभार मिलते ही रविकांत मलिक ने मचाया धमाल, चक्रव्यूह अभियान के तहत चेकिंग एक व्यक्ति को रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार


चितईपुर थानेदार का एक दिवसीय प्रभार मिलते ही रविकांत मलिक ने मचाया धमाल, चक्रव्यूह अभियान के तहत चेकिंग के दौरान 1 नफर अभियुक्त को 1 अदद अवैध रिवाल्वर देशी 32 बोर,1 अदद वाहन बरामद
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय एवं कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविकान्त मलिक मय हमरिहायान के कुशल नेतृत्व में चक्रव्यूह अभियान में चेकिंग करते समय जार्जियन हास्पिटल के पास 01 नफर अभियुक्त मृणाल सिंह पुत्र मंन्टु सिंह निवासी ग्राम बुढ़ेपुर पो० हिंगुत्तरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष हाल पता खनाय अखरी बाई पास थाना रोहनिया जिला वाराणसी की वाहन सं0 AS06AB2326 TRIBER के डैशवोर्ड से एक अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर को बरामद कर आज दिनांक 25.04.2025 को गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 25.05.2025 को चक्रव्यूह अभियान के तहत थाना चितईपुर पुलिस के टीम बनाकर थाना अन्तर्गत क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी कि अखरी बाई पास की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन AS06AB2326 TRIBER की तलाशी ली गयी तो 01 नफर अभियुक्त मृणाल सिंह पुत्र मंन्टु सिंह निवासी ग्राम बुढेपुर पो० हिंगुत्तरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष हाल पता खनाय अखरी बाई पास थाना रोहनिया जिला वाराणसी की वाहन सं0 AS06AB2326 TRIBER के डैशवोर्ड से एक अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर को बरामद हुआ जिसको कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर थाना चितईपुर पर मु0अ0सं0 0066/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पुलिस पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक गिरफ्तारी 25.04.2025 को जार्जियन हास्पिटल थाना चितईपुर वाराणसी से।
बरामदगी का विवरण:- 01 अदद अवैध रिवाल्वर देशी 32 बोर, 01 अदद वाहन संख्या AS06AB2326 TRIBER बरामद हुआ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- 1. मु0अ0सं0 0066/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. रविकान्त मलिक थानाध्यक्ष (कार्यवाहक) थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0प्र0 रवि चौहान
3. हे0का0 सतीश चन्द यादव
4. हे0का0 अब्दुल्ला खान
5. का0 विनय कुमार
6. का0 कपिलदेव
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, कार्यालय कमि० वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश के बाद एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा गरजी बंदूके मुठभेड़ में 3 घायल 3 गिरफ्तार रामनगर व भेलूपुर पुलिस भी रही सहयोगी भूमिका में

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के मुकदमे में वांछित 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 1 अदद लैपटाप बरामद
