प्रयागराज के नए जिलाधिकारी बने रविंद्र कुमार मंदार महाकुंभ 2025 की तैयारी की जिम्मेदारी
प्रयागराज के नए जिलाधिकारी बने रविंद्र कुमार मंदार महाकुंभ 2025 की तैयारी की जिम्मेदारी
प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का स्थानांतरण आजमगढ़ कर दिया गया है, और उनके स्थान पर जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार मंदार राजस्थान के जयपुर के निवासी हैं और 2013 में आईएएस के लिए चयनित हुए थे। उनकी ट्रेनिंग मसूरी में हुई थी, और इससे पहले वह रामपुर के जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं।
रामपुर में डीएम रहते हुए मंदार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें मिशन समर्थ के तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी भी शामिल है। उनके कार्यकाल में 900 से अधिक तालाबों का निर्माण करवाने के लिए उनकी सराहना की जाती है।
अब, प्रयागराज के नए डीएम के रूप में रविंद्र कुमार मंदार के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी होगी, जिसके लिए प्रशासनिक और बुनियादी ढांचे की योजना पहले से ही जोरों पर चल रही है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद