•   Monday, 25 Nov, 2024
Review meeting of construction works completed under the chairmanship of Prayagraj District Magistra

प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को गुणवत्ता एवं समय से पूरा कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की लगातार मानीटरिंग के साथ ही सप्ताह में 3 दिन स्थलीय निरीक्षण भी करते रहने के दिए निर्देश

प्रयागराज 11 जुलाई जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों की पूर्ण किया जाये, इसमें लापरवाही या उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता निर्माण कार्यों से सम्बंधित है, वे सप्ताह में 03 दिन क्षेत्रों में जाकर कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण रिपोर्ट की डायरी बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएनडीएस, यूपी सिडको, सेतु निगम, जल निगम, पीडब्लूडी से सम्बंधित अधिकारियों को निर्माणधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लाक्षागृह की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो भी कार्य हो रहे है, उनमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे विधि विज्ञानशाला फाफामऊ, कोरांव में आईटीआई का निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों से कहा कि जिस कार्य के लिए बजट उपलब्ध है, उस कार्य को समय से पूरा करायें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मैनपाॅवर को बढ़ाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी सम्बंधित अधिकारियों को चल रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है साथ ही प्रोजेक्ट की प्रगति से अवगत भी कराते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)