•   Saturday, 05 Apr, 2025
Review meeting of cow shelter site under the chairmanship of Allahabad District Magistrate

इलाहाबाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोवंश आश्रय स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहें-जिलाधिकारी

गोवंश आश्रय स्थलों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी
         
प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में एक वृहद गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराये, जिसमें हरे चारे, भूसा बैंक सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहें। उन्होंने बरसात के मौसम के दृष्टिगत सभी गोवंश आश्रय स्थलों में पानी का निकास तथा गोवंशों के आने-जाने वाले मार्गों पर तथा रहने की जगह पर खडंजा का निर्माण अवश्य कराया जाये, जिससे की गोवंशों को किसी प्रकार की दिक्कते न आयें। उन्होंने कहा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनवाने का प्रयास करें। प्रधान एवं गो पालकों का प्रशिक्षण अच्छी तरह से कराया जाये तथा सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, चोकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे तथा गोवंशों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन तथा ईयर टैगिंग कराया जाये। पशुचिकित्सकों को भी प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने हाइवे पर पड़ने वाले मार्गों का निरीक्षण करने तथा वहां पर यदि कोई गोवंश पाये, तो उन गोवंशों को भी गो आश्रय स्थलों पर रखा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत गोवंशों के सुपुर्दगी की भी समीक्षा की तथा मनरेगा कन्वर्जेस के अन्तर्गत गोवंश आश्रय स्थलों पर वर्मी कम्पोस्ट प्रोजेक्ट की जानकारी ली तथा डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि जहां पर भी वर्मी कम्पोस्ट तैयार है, उसको ले लिया जाये।    
     इसी क्रम में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए गड्ढ़ों की खोदायी की प्रगति की जानकारी ली तथा जहां पर भी औसत से कम है, वहां गड्ढ़े तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने नर्सरी की गुणवत्ता आदि को चेक कराने का तथा वृक्षारोपण के समय पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0पी0 राय सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)