•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Review meeting on preparations for Maha Kumbh 2025 special focus on deployment of NDRF teams

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर समीक्षा बैठक NDRF टीमों की तैनाती पर विशेष ध्यान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर समीक्षा बैठक NDRF टीमों की तैनाती पर विशेष ध्यान

प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला 2024-25 के निर्विघ्न आयोजन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आज 21 सितंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के कैंप कार्यालय में हुई, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन और आपातकालीन व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। 

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की रणनीतिक तैनाती और गतिशीलता पर चर्चा की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके तहत, संभावित स्थानों पर NDRF की टीमों की तैनाती और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी स्थानों का निर्धारण किया गया। 

आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते हुए, अस्पतालों का चिन्हीकरण और गंभीर मामलों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिए जाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही, NDRF टीमों के लिए आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 

महाकुंभ के दौरान प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों (MFR) पर आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था और अस्पतालों की तैयारियों पर भी गहन मंथन किया गया। इस बैठक में प्रयागराज के पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, मेलाधिकारी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। 

बैठक का उद्देश्य महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए सुदृढ़ योजना तैयार करना था।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)