•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Robbery incident in Prayagrajs Sarai Inayat area solved 6 arrested

प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा 6 गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा 6 गिरफ्तार

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। 23 जुलाई 2024 – प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर जोन में थाना सराय इनायत क्षेत्र के अंतर्गत बीते 18 जुलाई की रात को एक व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण हुआ है। इस अनावरण की जानकारी आज रिजर्व पुलिस लाइन संगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने दी। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि इस लूट में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम छैला बाबू, मंजय सरोज, शुभम मिश्रा, संदीप पटेल, विजय कुमार और सुनील कुमार हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि इन सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधी इतिहास दर्ज हैं। इस लूट की पूरी योजना विजय कुमार उर्फ अब्बा ने बनाई थी, जो फाफामऊ इलाके का निवासी है। घटना के विवरण में बताया गया कि व्यापारी जब अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था, तब आरोपियों ने पहले उसकी रेकी की और फिर वेगनर गाड़ी से उसका रास्ता रोका। अन्य साथी बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी का बैग छीनकर भागने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कट्टे से फायर भी किया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अभियोग पंजीकृत किया और एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। इस टीम ने अथक प्रयासों के बाद घटना का सफल अनावरण किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से – दो मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 1,05,400 रुपये की नकदी, 2 किलो 500 ग्राम सफेद धातु और 6 ग्राम पीली धातु भी बरामद की गई है। इस सफल अनावरण के लिए डीसीपी गंगानगर ने पुलिस टीम को नगद राशि से सम्मानित करने की घोषणा की और डीसीपी ने कहा कि प्रयागराज पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का माहौल बना है। पुलिस का यह कदम अन्य अपराधियों के लिए भी एक सख्त संदेश है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)