सोनभद्र खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध अधिकारियों के ऊपर उठ रहे भ्रष्टाचार के सवाल


सोनभद्र खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध अधिकारियों के ऊपर उठ रहे भ्रष्टाचार के सवाल
सोनभद्र:-टोल प्लाजा खनन चेकपोस्ट वन विभाग के चेक पोस्ट समेत सभी संबंधित विभाग की भूमिका पर उठ रहे सवाल आप सभी को ज्ञात हो कि चोपन क्षेत्र से बालू और गिट्टी लेकर बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियां खलियारी से आगे तक जाने वाली यह आधा दर्जन ट्रके किसकी है कीसी को पता नहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन ट्रकों पर सूर्यांश व श्रेया लिखा है ।यह रामगढ़ की तरफ से घाघर नहर की पटरी पकड़कर आती जाती हैं इतना ही नहीं जनपद सोनभद्र मे गाड़ी पासरो व अधिकारियों की मिलीभगत से रोज हजारों की संख्या में अवैध गाड़ियां ओवरलोड माल लेकर पार होती हैं जिनमें बहुत सारी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट की भी है । दिखावे के लिए अधिकारी जनपद सोनभद्र में कहीं-कहीं छापा मारकर अवैध बालू खनन व गिट्टी में संलिप्त अवैध कार्य कर रही गाड़ियों के ऊपर यदा-कदा कानूनी कार्यवाही करते हैं जबकि इसके विपरीत वही अधिकारी के नाक के नीचे से अवैध ओवरलोड गाड़ियां गिट्टी और बालू लेकर पार हो रही हैं नहीं पकड़ पा रहे हैं इसको क्या समझा जाए अधिकारियों की कार्यप्रणाली कैसी है यह जनपद सोनभद्र में खनन क्षेत्र को लेकर आम जनमानस में चर्चा का विषय है अभी हाल ही में खनन क्षेत्र में कार्यरत कुछ अधिकारियों के ऊपर दिखावे के लिए कानूनी कार्यवाही की गई जिससे कि पब्लिक का गुस्सा जो अधिकारियों के प्रति है वह कम हो जाए या यूं कहिए कि अधिकारियों को कहने का मौका मिल जाए कि जो गलत है उसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है जबकि ऐसा कुछ नहीं है । यदि सरकार चाहे तो जनपद सोनभद्र में खनन क्षेत्र को लेकर चाहे वह क्रेशर बेल्ट हो या बालू की साइडे हो निष्पक्षता से इसकी गोपनीय जांच करा ले तो जनपद सोनभद्र में तैनात इससे संबंधित सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त मिलेंगे फिर भी ऐसा नहीं हो रहा आए दिन कई समाचार पत्रों में अवैध खनन को लेकर खबरें प्रकाशित होती रहती हैं फिर भी सरकार मुक बधिर के तरह मौन दर्शक बनी है इसे आम जनमानस क्या समझे इस तरह के कार्य प्रणाली संबंधित अधिकारियों सहित कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार को भी संदेह के घेरे में ला खड़ा करती है आखिर इस तरह के अवैध खनन और परिवहन पर रोक क्यों नहीं लग पा रहा इन दिनों जनपद सोनभद्र में गाड़ी पासरो की भरमार है जगह जगह गिद्ध की तरह आंख गड़ाए ऐसे कई अवैध पासर रोड पर मिल जाएंगे जिनकी आप गणना नहीं कर सकते । चोपन से लेकर मारकुंडी घाटी, टोल प्लाजा ,और उरमौरा व हिंदूवारी तथा सुकृत सहित ऐसी कई जगह हैं जहां पर संबंधित गाड़ियों के पासर आपको लोकेशन देने के लिए खड़े मिलेंगे और ऐसा तभी संभव है जब संबंधित अधिकारी भी इस कार्य में संलिप्त हो । जनपद सोनभद्र चारागाह बना हुआ है जिसको कहीं भी आश्रय नहीं मिलता चाहे वह किसी जिले का हो सोनभद्र में आकर खुले सांड की तरह जनपद सोनभद्र चारागाह समाझ चर रहा है और हमारा जनपद सोनभद्र किसी ईमानदार अधिकारी के आगमन में टुक टुकी लगाए आज तक अपने दुर्दिन पर रो रहा है

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
