रोटरी एकेडीमिया ने करैली में मिनी फॉरेस्ट क्रिएशन कार्यक्रम के तहत नीम के 75 पेड़ लगाए
रोटरी एकेडीमिया ने करैली में मिनी फॉरेस्ट क्रिएशन कार्यक्रम के तहत नीम के 75 पेड़ लगाए
प्रयागराज। रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडीमिया ने अपने 'मिनी फॉरेस्ट क्रिएशन' कार्यक्रम के तहत करैली इलाके के काला डाडा कब्रिस्तान में 75 नीम के पेड़ लगाए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्थायी हरित क्षेत्रों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे रोटेरियन आफताब अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें क्लब की पर्यावरण संरक्षण टीम भी शामिल थी। पेड़ लगाने के बाद, कब्रिस्तान कमेटी से इन पेड़ों के संरक्षण का वादा लिया गया। इस अवसर पर रोटेरियन शम्स तबरेज, तारिक सलमान, राजेश गुप्ता, सैय्यद अशरफ, अर्जुन कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अकबर खान, रिजवानी खान, डाक्टर आरिज कादरी, जहीर उल हक, और कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष असरार नियाजी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे स्थानों पर पेड़ लगाना है जहां उनका संरक्षण सुनिश्चित हो सके और वे बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद