•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Rotary Club of Allahabad Academia distributed fruit packets at Dufferin Hospital

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने डफरिन हॉस्पिटल में फलों के पैकेट वितरित किए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने डफरिन हॉस्पिटल में फलों के पैकेट वितरित किए

प्रयागराज। रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने अपने भौतिक स्वास्थ्य और बाल देखभाल परियोजना के तहत गुरुवार को राजकीय महिला चिकित्सालय डफरिन हॉस्पिटल में फलों के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष आफताब अहमद के साथ क्लब के अन्य प्रमुख सदस्य, जैसे रिज़वानी खान, डॉ. नाज़ फातिमा, सैयद अशरफ और तारिक सलमान भी उपस्थित रहे।

यह आयोजन सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक फलों के पैकेट प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य सुधार में सहायता करना था।

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसमें मरीजों और उनके परिजनों ने क्लब के इस मानवीय कार्य की सराहना की। क्लब के सदस्यों ने कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंच सके।

कार्यक्रम के अंत में क्लब के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)