•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Rotary Club of Allahabad Academia organized a free health training camp

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया ने निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

प्रयागराज। रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया और अल-शिफा मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दरियाबाद, प्रयागराज में निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय निवासियों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शुगर, यूरिक एसिड, और लीवर (LFT) की निशुल्क जांच की।

इस कैंप का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगों की शीघ्र पहचान करना था। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श प्राप्त किया। डॉक्टरों ने न सिर्फ जांच की बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर भी जानकारी दी।

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडमिया के अध्यक्ष आफताब अहमद और सचिव असरा नवाज़ ने इस आयोजन का नेतृत्व किया। क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य, जैसे शम्स तबरेज़, मीना खान, अलीना खान, डॉ. राशिद, फरीद अहमद, रिज़वानी खान, सैयद अशरफ, और तारिक सलमान भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे। 

क्लब के अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और कम साधनों वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे ताकि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

शिविर में भाग लेने वाले स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और बताया कि विशेषज्ञों से मिली जानकारी ने उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति और अधिक सजग किया है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)