•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Rotary Club of Allahabad Academia started Creation of Mini Forest program The club planted 50 medici

रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया ने शुरू किया क्रिएशन आफ मिनी फॉरेस्ट कार्यक्रम क्लब ने 50 औषधीय और 50 फलदार पौधे लगाए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया ने शुरू किया क्रिएशन आफ मिनी फॉरेस्ट कार्यक्रम क्लब ने 50 औषधीय और 50 फलदार पौधे लगाए 

प्रयागराज के गुरू तेग बहादुर नगर स्थित शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी में रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया ने गुरुवार, 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे 'क्रिएशन आफ मिनी फॉरेस्ट' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्लब ने 50 औषधीय और 50 फलदार पौधे लगाकर अपने 12 लघु वन बनाने की शुरुआत की।

कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मेजर डोनर तारिक खान ने उपस्थित क्लब के अध्यक्ष आफताब अहमद और अन्य सदस्यों को सामुदायिक सेवा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सार्थक और स्थायी सामुदायिक सेवा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

पौधारोपण की इस श्रृंखला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शाहिद कमाल खान ने रोटरी सत्र के दौरान एक दर्जन मिनी फॉरेस्ट बनाने की घोषणा की और उनकी देखभाल का वादा किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अफरोज जहा, रोटेरियन डॉ. इशान्या राज, सैयद अशरफ, अलीजा, मीना खान, तारिक सलमान, जहीर, रजा, शम्स तबरेज, परवेज अहमद, रिजवानी, फरीद और अहमद मकीन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

इस पौधारोपण कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी की दिशा में एक नई पहल हुई है, जो आने वाले दिनों में समाज और पर्यावरण के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)